Tuesday, January 5, 2016

घर बैठे अपने मोबाइल से पैसे कमाएँ, बिना किसी इन्वेस्टमेंट के.

दोस्तों आज हम आपके लिए लाएं हैं पैसे कमाने का अनूठा तरीका , जिससे आप घर बैठे अपने एंड्रोइड  मोबाइल से अनलिमिटेड पैसा कमा सकते हैं  वो भी बिना कोई इन्वेस्टमेंट किये.
यह एक एप्प है जिसका नाम है चैम्पकैश I जो आपको  आसानी से गूगल प्ले स्टोर पर मिल जायेगी.
इस एप्प को आपको अपने मोबाइल में इंस्टाल करना है तथा सही डिटेल्स के साथ रेगिस्टर करना है जैसे- नाम, जन्म दिनांक, ई-मेल, इत्यादि I
इसके बाद आपको स्पोंसर ID डालनी है :- 349175
इसके बाद नेक्स्ट करते ही आपका रेजिशट्रेशन पूरा हो जाता हैं,
अब आपको एक चेलेंज पूरा करना होगा,
इस चेलेंज में आपको कुछ एप्प्स डाउनलोड करनी होंगी,
आपके सामने आठ ले दस एप्प्स होंगी
उनमे से किसी एक को छोड़कर बाकि सब एप्प्स आपको डाउनलोड करनी होंगी,
ये सब करते ही आपको कंपनी की तरफ से एक डॉलर मिल जाता है
ये तो था आपके रेजिशट्रेशन की प्रक्रिया,
अब आप किसी और अपने निचे ज्वाइन करवाते हो तो आपको कंपनी उसका पैसा देती है आधा डॉलर पर जोइनिंग का I

अधिक जानकारी के लिए देखें यह वेबसाईट: http://www.champcash.n.nu/
 www.champcash.n.nu

Tuesday, January 27, 2015

कंप्यूटर का जासूस I

अगर आपकी गैर मौजूदगी में कोई और आपके कंप्यूटर या लैपटॉप का इस्तेमाल करता है तो आप एक छोटा सा सोफ्टवेयर Turned OnTimesView को अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में इंस्टॉल करलें ! इस सॉफ्टवेयर के दवारा आप बहुत आसानी से ये जान सकते हैं की आपका कंप्यूटर कब कब बंद शुरू या रिस्टार्ट किया गया है !



ये एक छोटा 66 kb का एप्लीकेशन है और इसको इंस्टॉल करने की भी ज़रूरत नहीं है इसको zip फाइल के रूप में डाउनलोड कीजिये फिर unzip कीजिये और इस्तेमाल कीजिये !


डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें !

सरकारी स्कूलों में नयी तकनीक से कंप्यूटर पढ़ाई की तैयारी I

संवाददाता, पटना अब सरकारी स्कूलों में कंप्यूटर शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए नयी तकनीक की मदद ली जायेगी. इसके लिए सरकारी स्कूलों से कंप्यूटर शिक्षा संबंधी जानकारी ली जा रही है. शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल 100 से अधिक विद्यालयों में 'एन कंप्यूटिंग' नयी तकनीक से पढ़ाई करायी जा रही है. जल्द ही इसे सभी स्कूलों में लागू किया जायेगा. सस्ता व सरल तकनीक : बिहार में पहली बार इस तकनीक का प्रयोग सरकारी स्कूलों में कंप्यूटर शिक्षा के लिए किया जा रहा है. इसके जरिये बहुत कम खर्च में अधिक-से-अधिक कंप्यूटर चलाये जा सकेंगे. एक सीपीयू के जरिये करीब 100 कंप्यूटर चलाये जा सकते हैं. इसके संचालन से होनेवाली बिजली की खपत 90 फीसदी कम हो जायेगी. आमतौर पर सामान्य कंप्यूटर पर 110 वाट की बिजली की खपत होती है. वहीं इसके प्रयोग से महज एक वाट ही बिजली खपत होगी. इससे कंप्यूटर शिक्षा पर होनेवाले कुल बजट की 36 फीसदी राशि की बचत हो सकेगी.

यह सामग्री http://www.prabhatkhabar.com/news/patna/story/283332.html से ली गयी है I

मोबाइल पर प्राप्त करे गूगल का पासवर्ड रिकवरी कोड I

अब गूगल अकाउंट के पासवर्ड को रिसेट करना बहुत आसान हो गया और पहले से सुरक्षित भी। बस आपको अपने मोबाइल से अपना यूजर नेम गूगल के पासवर्ड रिकवरी पेज पर डालना होगा और आपका पासवर्ड रिसेट कोड आपके मोबाइल पर आ जाएगा।

इसके लिए पहले आपको यह फीचर को आरम्भ करना होगा और अपना मोबाइल नम्बर को रजिस्टर करना होगा। ये बहुत आसान है।
अपने जीमेल अकाउंट मे लोगिन करने के बाद सेटिंग (Settings) पर क्लिक करे।
अब यहाँ खाता (Account and Import) पर क्लिक कर गूगल अकाउंट सेटिंगस पर क्लिक कर ले। ऐसा करते ही गूगल का अकाउंट सेटिंग पेज खुल जाएगा।
यहाँ पासवर्ड रिकवरी विकल्प बदलें विकल्प पर क्लिक करे।
लो अब आप अपना मोबाइल नम्बर यहाँ रजिस्टर कर सकते है।

इसके बाद जब भी आपको अपना गूगल अकाउंट का पासवर्ड रिसेट करना हो तो गूगल के पासवर्ड रिकवरी पेज पर जाकर अपना यूजर नेम डाले। आपका रिकवरी कोड आपके मोबाइल पर आ जाएगा।

Sunday, January 25, 2015

Supeed Up Your Internet.

दोस्तों आज हम लाएं हैं आपके लिए इन्टरनेट की  स्पीड बढाने का एक बेहतरीन तरीका है  यह एक छोटा सा सोफ्टवेर है  जिससे आप अपने इन्टरनेट की स्पीड 200% तक बड़ा सकते हैं
यह सॉफ्टवेर कोई बाहर से इन्टरनेट की स्पीड नही लाता बल्कि अपने  कंप्यूटर में ऐसी सेटिंग बनाता है जिससे इन्टरनेट की स्पीड बढ़ जाती है I
 

इस सॉफ्टवेर को आप यहाँ से डाउनलोड कर सकते हैं
और हाँ अगर आप अपने कंप्यूटर की सेटिंग को दुबारा पाने चाहते हैं जो  ये सॉफ्टवेर बदल देता है  वो भी आप
वापस पा  सकते हैं
Registration Details Below :
NAME:NSY
KEY:1010-1010


आपकी अमूल्य टिप्पणी के लिए आपका हार्दिक धन्यवाद।
हमारे लेख आपको पसंद आने पर कृपया हमारे ब्लॉग के समर्थक (Follower) बने।  सादर धन्यवाद।
**************************************************************************************************

मोबाइल से पता करें, आपका आधार कार्ड बैंक से जुड़ा है या नहीं, ये है तरीका

एक जनवरी से एलपीजी की सब्सिडी सीधे उपभोक्ता के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करने के लिए आधार कार्ड को बैंक खातों से जोड़ा जा रहा है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक इसके तहत अब तक 10 करोड़ आधार नंबर को बैंक अकाउंट से जोड़ा जा चुका है। इसके अलावा मनरेगा, पीडीएस, स्कॉलरशिप, रेमिटेंस आदि के लिए भी आधार को बैंक अकाउंट से जोड़ना जरूरी है। आधार नंबर को बैंक अकाउंट से जोड़ने के लिए नागरिकों से उनका आधार कार्ड या आधार नंबर उस बैंक की शाखा में जमा करवाने को कहा गया है जहां उनका बैंक खाता है।


इस तरह  पता करें आपका आधार बैंक से जुड़ा है या नहीं I

यह पता करने के लिए कि आपका आधार नंबर आपके बैंक अकाउंट के साथ जुड़ गया है या नहीं, उपभोक्ता अपने मोबाइल पर *99*99# डायल करें। इसके बाद 12 डिजिट का आधार नंबर डालें और ओके करें। आधार नंबर सही है यह पुष्टि करने के लिए 1 डायल करें। इसके बाद मोबाइल पर आधार कार्ड के बैंक से जुड़े होने की जानकारी मिल जाएगी। इस मैसेज में यह भी बताया जाएगा कि किस बैंक से किस तारीख को आधार कार्ड लिंक हुआ है।

आपकी अमूल्य टिप्पणी के लिए आपका हार्दिक धन्यवाद।
हमारे लेख आपको पसंद आने पर कृपया हमारे ब्लॉग के समर्थक (Follower) बने।  सादर धन्यवाद।
**************************************************************************************************

वाई फाई का इस्तेमाल करें, लेकिन सावधान रहें I

टेबलेट पीसी हो या एन्‍ड्राइड फोन, इन दोनों डिवाइसों में इन्‍टरनेट प्रयोग करने के लिये वाई फाई नेटवर्क आम बन गया है, वाई फाई की सहायता से इंटरनेट श्‍ोयर करना भी बहुत आसान हो गया है अब अाप किसी भी फोन को वाई-फाई राउटर या हॉटस्‍पाट में बदलकर आसानी से इंटरनेट शेयर कर सकते हैं, इतना ही नहीं आप अन्‍य उपकरणों को भी वाई फाई की सहायता से कमाण्‍ड आदि दे सकते हैं, अब तो वाई फाई प्रिंटर का भी चलन शुरू हो गया है, लेकिन इसके साथ कई खतरे भी हैं, जिनके लिये अापको सावधानी बरतने की अावश्‍यकता है -



वाई फाई से ब्‍लूटूथ की तुलना में कई गुना तेजी से डाटा ट्रान्‍सफर किया जा सकता है, यह 1 सेकेण्‍ड में 60 MB डाटा ट्रान्‍सफर कर सकता है, साथ ही एक एक्‍सेस पाइंट (वाई राउटर/हॉटस्‍पॉट) से लगभग 30 यूजर कनेक्‍ट हाे सकते हैं, इसी वजह से यह यूजर्स की पहली पसंद बन गया है साथ ही हैकर्स की भी।

वाई वाई नेटवर्क जितना ज्‍यादा तेज है उतनी ही ज्‍यादा तेजी से हैक भी किया जा सकता है, इसके लिये अापको चाहिये कि आप सावधानी से इस नेटवर्क का प्रयोग करें -

  • फ्री वाईफाई का यूज करने से बचें, हैक करने पर अापके फोन की सारी जानकारी पलभर में हैकर्स तक पहुॅच सकती है, जिसके आपके पासवर्ड, तस्‍वीरें, बैंक की जानकारी भ्‍ाी हो सकती है।
  • हनिपॉट, जी हॉ यह हैकर्स द्वारा बनाया गया नकली वाई फाई नेटवर्क होता है, जिसे वह पब्लिक वाई फाई का नाम दे देेते हैं, इसे किसी भी मोबाइल फोन या लैपटॉप की सहायता से आसानी से बनाया जा सकता है, इससे भी अापकी निजी जानकारी चुरायी जा सकती है। 

कैसे रहें सुरक्षित - 

  • अगर आप किसी मॉल या काफी शॉप में फ्री वाईफाई का यूज करने जा रहे हैं, तो वहॉ के वाई फाई नेटवर्क को किसी से कन्‍फर्म कर लें, जिससे आप हनिपाॅट के चक्‍कर में फंसने से बच जायें। 
  • अगर आपका वाई ऑटोमैटिक कनेक्‍ट हो जाता है, तो इस आप्‍शन को बंद रखें। 
  • अगर अाप अपने घर या ऑफिस में वाई फाई हॉटस्‍पॉट का इस्‍तेमाल करते हैं तो पासवर्ड का प्रयोग अवश्‍य करें। 
  • किसी अनजान व्‍यक्ति के साथ अपना वाई फाई शेयर न करें। 
Public Wifi Security, How to Secure Your Wireless Network, Security, Stay Safe on Public Wi-Fi Networks, Staying safe,